उन्होंने कहा, “अगर ओसामा यह घर खरीदने के लिए मुझे संपर्क करता है तो मैं इस पर विचार कर सकता हूं। परंतु यह घर किसी और को नहीं बेचूंगा।”
खौरी ने बताया, “लादेन के वालिद सऊदी अरब से यहां 1940 के दशक में आए थे। उस दौरान उन्होंने यह खरीदा था और यहां समय समय पर आते रहे। खुद लादेन भी 1960 के दशक में कई बार यहां रुका था।”
इसके बाद इस घर को कई लोगों ने खरीदा और बेचा। इसमें कुछ समय तक स्पेन के दूतावास का कार्यालय भी रहा। बाद में इसे खौरी ने खरीदा। अमेरिका में 9/11 की घटना के बाद इस घर का महत्व बढ़ गया।
No comments:
Post a Comment