उन्होंने कहा, "यह निश्चित रूप से ऐसी दुनिया की कहानी है, जहां से मैं ताल्लुक रखता हूं, जहां मेरी जड़ें हैं और जहां से मैंने बढ़ना शुरू किया। एक दिल्लीवासी होने के नाते मैं उत्तर भारतीय संस्कृति को बहुत अच्छी तरह जानता हूं। जब आप एक कहानी पेश करें तो उसे सही ढंग से दिखाना जरूरी है, ऐसा करने से यह हर कहीं पहुंचती है। यह एक काल्पनिक कहानी है लेकिन फिर भी मेरे लिए यह जिंदगी से जुड़ी हुई है।"
शुक्रवार को प्रदर्शित हुई इस फिल्म में कंगना और माधवन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। राय कहते हैं, "मैं इस बात को लेकर बहुत सुनिश्चित था कि मनु का किरदार माधवन को निभाना चाहिए और तनु के लिए मुझे किसी ऐसी अभिनेत्री की तलाश थी जो इस तरह की भूमिका करना चाहती हो और उसमें इसके लिए क्षमता हो। कंगना हर चुनौती का सामना कर सकती हैं। उन्होंने इस फिल्म से दुनिया के सामने अपनी बनी-बनाई छवि को तोड़ा है और आगे बढ़ी हैं।"
No comments:
Post a Comment