यह अज्ञात व्यक्ति यहां के गुडविल स्टोर के कलैक्शन बॉक्स में एक पिस्तौल, हथियार, एक ग्रेनेड और कुछ मारिजुआना छोड़ गया। जैसे ही स्टोर के मालिकों को इसका पता चला, उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर स्टोर खाली करवाया।
पुलिस महिला प्रवक्ता नैडाइन हेंबे ने बताया कि कलैक्शन बॉक्स में रखा गया ग्रेनेड द्वितीय विश्व युद्ध का था। इसे तुरंत निष्क्रिय दस्ते ने नष्ट कर दिया। हालांकि पुलिस की रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि बॉक्स में कैसी बंदूकें व कितनी मात्रा में मारिजुआना थी।
No comments:
Post a Comment