Monday 28 February 2011

नवीन जिंदल की सैलरी, 40 करोड़ रुपया

कांग्रेस सांसद और जिंदल स्टील एंड पावर के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन और एमडी, नवीन जिंदल देश में सबसे मोटी तनख्वाह पाने वाले सीईओ बन गए हैं। इनकी सलाना सैलरी 39.70 करोड़ रुपए है। सैलरी के मामले में नवीन ने सन टीवी के कर्ता-धर्ता मारन दंपत्ति(कलानिधि मारन और कावेरी मारन) को भी पिछे छोड़ दिया है। ये दोनों सलाना 37.08-37.08 करोड़ रुपए बतौर सैलरी लेते हैं। इनको पछाड़ने के साथ ही नवीन जिंदल देश के 25 ‘टॉप पेड सीइओ’ की लिस्ट में सबसे उपर पहुंच गए हैं।


प्राइवेट कंपनियों के सीईओ की भारी भरकम सैलरी पर हाल ही में संसद में सवाल उठाए गए थे। वित्तीय मामलों पर संसद की स्थाई समिति ने इसे लेकर सवाल उठाए थे। कमेटी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि हर कंपनी में एक कमेटी होनी चाहिए जो कि उसके बड़े और महत्वपूर्ण अधिकारियों की सैलरी तय करे। इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कंपनियों के सीईओ को मिलने वाली भारी भरकम सैलरी पर सवाल उठा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment