Monday 28 February 2011

क्या दिमाग पाया है भई!

बीजिंग. यहां एक ड्राइवर ने चालान से बचने के लिए एक ऐसा यंत्र बना लिया जिससे नंबर प्लेट छिप जाती थी। ट्रैफिक पुलिस इस ट्रक में यह यंत्र लगा देखकर हैरान रह गई। इस ड्राइवर ने एक नंबर प्लेट कंट्रोलिंग सिस्टम का आविष्कार किया था जिसका बटन दबाने पर नंबर प्लेट घूमकर नीचे जमीन की ओर मुड़ जाती थी।


जैसे ही वह स्पीड चेक प्वाइंट देखता तो बटन दबा देता और नंबर प्लेट छिप जाती थी। पुलिस अधिकारी वु केन ने बताया कि वह हुबई प्रांत के हेनयांग में गश्त पर था जब उसने नाके पर एक ट्रक को गुजरते देखा।



उसे ट्रक की नंबर प्लेट नजर नहीं आई तो उसने अगले ट्रेफिक स्टॉप पर अपने साथियों को खबर कर दी ताकि वे उसे रोक लें। ड्राइवर गोंग ने माना कि उसने अपने इस आविष्कार पर हजारों रुपए खर्च किए थे। पुलिस ने इस यंत्र को जब्त कर लिया। उसे 1400 रु. जुर्माना किया गया।

No comments:

Post a Comment