Monday 28 February 2011

धोनी टीम इंडिया की ढीली फील्डिंग से खफा

बेंगलुरु।। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया की ढीली फील्डिंग और अंपायर के फैसले की समीक्षा प्रणाली (यूडीआरएस) से खासे खफा हैं। भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप में संडे रात यहां इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप 'बी' मैच के रोमांचक संघर्ष के बाद टाई रहने पर उनका अनुभव मिला जुला रहा।

संडे रात इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल को करीबी मामले में नॉटआउट देने के फैसले की बाबत धोनी ने कहा, 'सोच के साथ प्रौद्योगिकी का मिश्रण बुरा है। यही कारण है कि हमें वह विकेट नहीं मिला। मैं उम्मीद करता हूं कि अगली बार या तो प्रौद्योगिकी होगी या फिर मानवीय सोच।'

यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेल को मैदानी अंपायर बिली बॉउडेन और तीसरे अंपायर ने नॉटआउट करार दिया जबकि टीवी रीप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद स्टंप से टकरा रही थी। 26 वें ओवर में युवराज सिंह की अंतिम गेंद जब बेल के पैड पर लगी तो तब वह 17 रन बनाकर खेल रहे थे और बाद में उन्होंने 69 रन बनाए। उन्होंने कहा, 'हॉकआई कह रही है कि गेंद स्टंप से टकरा रही है तो फिर इसका कोई कारण नहीं है कि अपील ठुकरा दी जाए।'

भारत ने सचिन तेंडुलकर की रेकॉर्ड पांचवें वर्ल्ड कप सेंचुरी की मदद से भारत ने 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके बावजूद टीम लगभग मैच हार ही गई थी। धोनी ने उम्मीद जताई कि यह टाई मुकाबला उनकी टीम को फील्डिंग की अहमियत महसूस कराने मे मदद करेगा। धोनी ने कहा, ' मैच के टाई रहने के बाद टीम का हर खिलाड़ी समझ जाएगा कि एक रन भी अहम होता है। भारत के कई मजबूत पक्ष हैं लेकिन फील्डिंग उनमें से एक नहीं है। हम फील्डिंग में तो तुरंत सुधार नहीं कर सकते, लेकिन हमारे पास बॉलिंग में सुधार करने के लिए प्रतिभा मौजूद है। मेरे पास 49वें ओवर में पीयूष चावला को गेंद सौंपने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। वीरेंद्र सहवाग गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और युवराज मौजूदा थे, लेकिन मैंने हमेशा विशेषज्ञ गेंदबाज को तरजीह दी है।'

ग्रेम स्वान और टिम ब्रेसनैन ने 49वें ओवर में 15 रन बटोरे और इंग्लैंड को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया था। उन्होंने कहा, 'मैं नतीजे से निराश नहीं हूं, लेकिन बहुत खुश भी नहीं हूं। मेरा अनुभव मिला जुला रहा। ऐसा समय आया, जब हम हार सकते थे। फिर मैच में ऐसा समय भी आया जब हम मैच जीत सकते थे। जहां तक तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की बात है तो मैं चाहता हूं कि नेहरा एकदम फिट हो जाएं।'

No comments:

Post a Comment